Infographics kya hai | Infographics kaise banaye जानिए हिंदी में | What is infographics in hindi
Written by Dipak kalaskar
हैलो दोस्तों Think with me पर आपका स्वागत है आज हम आपको Infographics क्या है और Infographics कैसे बनाए इसके बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आएगी
आज कल Infographics Internet के दुनिया में बहुत लोकप्रिय हो रहा है इसका उपयोग बहुत सी Websites के लिए Infographics बना कर पैसे भी कमा सकते है इसको बनाने के लिए Fonts और Image की ज़रूरत होती है।
Infographics क्या है
(What is Infographics)
Infographics दो शब्दों से मिलकर बना है जैसे Info-information और Graphics-visual Image मतलब Infographics एक इमेज होती है जो डाटा या किसी भी जानकारी को इमेज के रूम में दर्शाती है
सरल शब्दों में कहा जाये तो Infographics जटिल सूचनाओं /जानकारी को Image के माध्यम से लोगो को बताता है
इस इमेज यानि Infographics का इस्तेमाल यूजर्स का ध्यान आकर्षित करने और जटिल सूचनाओं को आसानी से समझने के लिए करते है ताकि लोगो को जल्दी और आसानी से समज सके।इसी लिए बहुत सी Companies इसमें रूचि दिखा रही है।
Infographics के प्रकार
(Types of Infographics)
1 Statistical
2 Informational / List
3 Timeline
4 How-to
5 Process
6 Comparison
7 Location
8 Flowchart
9 Hierarchical
10 Single Chart
11 Visualized Numbers
12 Anatomical
13 Visual Resume
Infographics कैसे बनाये
(How to make Infographics)
Infographics आप Online या Offline दोनों तरिके से बना सकते है . Offline Infographics बनाने के लिए आपको Photo Shop के अच्छी जानकारी होनी चाहिए . और ऑनलाइन Infographics बनाने के लिए आप निचे दिए गए Tools का इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें :-
Infographics बनाने के लिए
ऑनलाइन Tools .
1. Canva
Step 1:- Open Website And Login
सबसे पहले आपको इस Website www.canva.com पर जाना है Site को Open करने के बाद आपको इस पर Account बनाकर Google या Facebook से Login कर लेना है।
Step 2:- Select The Template
अब Canva का होम पेज ओपन हो जायगा और आपके सामने कहि सारे Templates दिखाई देंगे उसमेंसे आपका पसंदीदा Template choose करे।
Step 3:- Type & cumstomize the text
अब आपको जिसके बारे में जानकारी देनी है वो टाइप करे और आप Text का Font Change या Text की साइज भी Adjust कर सकते है
Step 4:- Download Image
Customization होने के बाद अब आपकी इमेज पूरी हो गयी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो जिसके लिए उप्पर दिए गए Downlode Button पर Click करे अब आपकी इमेज Download हो जायेगी इसी तरह से आप और भी कहि सारे Infographics बना सकते हो।
Infographics Example:-
11 Best Infographic Tools for Creating Infographics
Infographics ke fayde
- Infographics की मदत से किसी भी जटिल जानकारी या सुचना को Visualize करके समजा और समजाया जा सकता है।
- Infographics के Image और Visualization की मदत से ग्रामीण लोगो को जागरूक किया जा सकता है।
- बहोत ही कम शब्दों में लोगो को समजाया जा सकता है।
- अच्छे Infographics बनाकर लोगो का ध्यान आकर्षित कर सकते है।
People also ask
1 - The best application for Infographics?
- Canva
- Yess...
3 - Can you create Infographics in Powerpoint?
- Yess... Click here for more information
4 - Who invented Infographic?
- William Playfair
5 - What are the 5 Principal for creating Infographics?
- COMMUNICATE ONE CENTRAL IDEA.
- COMMUNICATE THE DATA CLEARLY.
- CREATE LAYERS.
- MAKE IT EASY TO NAVIGATE.
- KEEP IT BEAUTIFUL.
Conclusion
आशा करते है की आपको हमारी आज किस पोस्ट Infographics kya hai or isse kaise banaye पसंद आयी होगी और Infographics कि बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुई होंगी
अगर आप चाहते है की आपको इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पड़ने को मिले तो आप हमे बता सकते है साथ हमारे Post को Like और Share ज़रूर करे।



कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any doubts, Please let me know